MP Super 100 Admit Card: एमपी सुपर 100 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहाँ से डाउनलोड करे

By | 05/11/2024

MPSOS Super 100 Admit Card 2024 Download ”Official Website” एमपी सुपर 100 परीक्षा का आयोजन 7 और 8 जुलाई को मध्य प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर करवाया जाना है| छात्र अपने एडमिट कार्ड का इन्तजार कर रहे है फिलहाल एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए है, अब उन सभी छात्रों का इन्तजार खत्म होने वाला है क्युकी Madhya Pradesh State Open School, Bhopal द्वारा MP Super 100 Admit Card ऑफिसियल वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर 29 जून 2024 को जारी किये जाएंगे| एडमिट कार्ड का इन्तजार कर रहे विधार्थी केवल प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट की मदद से ही एमपीएसओएस सुपर सो एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है| MP Super 100 Admit card 2024 की Official Website कोनसी है , Download कैसे करे, तो बिना देरी किये आगे पढ़ते है ।

MPSOS के द्वारा एमपी सुपर 100 परीक्षा को 07 और 08 जुलाई को आयोजित करवाने के लिए सेंटर लिस्ट और प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिए गए है। उमीदवार अपना एडमिट कार्ड निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते है। यदि किसी छात्र को प्रवेश पत्र के बारे में जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में सम्पर्क करे ।

MP Super 100 Admit Card 2024 Download

एमपी सुपर 100 म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा शुरू की गयी है । एमपी सुपर 100 के लिए दसवीं , 11वी और बाहरवीं के छात्र शामिल हो सकते है । जैसे आपको बता दू की जो छात्र दसवीं क्लास में 70 प्रतिशत या फिर उससे अधिक मार्क्स लेकर आता है तो उसका चयन एमपी सुपर 100 में किया जाता है और उसके अंतर्गत इंजीनियरिंग/मेडिकल/सी.ए.फाउंडेशन और अन्य प्रकार की कोचिंग फ्री में करवाई जाती है । MPSOS के द्वारा सुपर 100 योजना का मुख्‍य उद्देश्‍य छात्रों को मुक्त में JEE Main और Advance, NEET और CA जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। यदि वो इन परीक्षाओ में पास हो जाते है तो उनको अच्छे कॉलेज मिल सके । हम बात कर रहे थे की सुपर 100 एडमिट कार्ड कब तक आएगा, ऑफिसियल लिंक कोनसा है तो चलिए बिना किसी देरी के निचे टेबल में पूरी जानकारी लेते है ।

MP Super 100 Admit Card

www.mpsos.nic.in Super 100 Admit Card 2024

Name of Exam BoardMadhya Pradesh State Open School, Bhopal
Exam NameSuper 100
Exam Date07 To 08 July 2024
Admit Card Release Date29 June 2024 (Released)
Admit Card StatusAvailable Below
Post CategoryAdmit Card
Official Websitewww.mpsos.nic.in

एमपी सुपर 100 एडमिट कार्ड Latest Update

मध्य प्रदेश राज्य में सरकार दसवीं पास छात्रों को मुफ्त में IIT, JEE, NEET की कोचिंग मिल सके इसलिए सुपर 100 की परीक्षा 7 और 8 जुलाई को करवाने जा रहा है । जो छात्र सुपर 100 की परीक्षा के लिए पहले आवेदन किया है उनका एडमिट कार्ड जारी हो चूका है वो अपनी लॉगिन डिटेल सबमिट करके एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते है । MPSOS के द्वारा Super 100 की एग्जाम मध्य प्रदेश में 59 शहरो में करवाई जाएगी ।आप अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है जिसका का डायरेक्ट लिंक निचे दिया गया है।

मध्य प्रदेश सुपर 100 की परीक्षा 7 और 8 जुलाई में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थी इस लेख को पूरा अवश्य पढियेगा क्युकी इस लेख को पढने के पश्चात सुपर 100 एडमिट कार्ड से जुड़ा कोई भी डाउट आपके मन में नहीं रहने वाला है हमने इस लेख के अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रोसेस के साथ डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करवाई है जिससे अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे|

एमपीएसओएस सुपर सौ एडमिट कार्ड :Link

एमपीएसओएस सुपर 100 एडमिट कार्ड पर आप सभी को निचे बताई गई समस्त जानकारी उल्लेखित की जाएगी, हमने काफी बार देखा है की प्राधिकरण द्वारा विधार्थियों के एडमिट कार्ड पर कुछ जानकारी गलत छपी होती है ऐसे में कैंडिडेट उस जानकारी को सही नहीं करवाता है तो परीक्षा हॉल में उसे समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड पर उल्लेखित समस्त जानकारी अच्छे से अवश्य चेक कर लेवे|

  • विधार्थी का नाम
  • रोल नंबर
  • विधार्थी के पिताजी का नाम
  • माताजी का नाम
  • आवेदन नंबर
  • परीक्षा केंद्र कोड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • परीक्षा केंद्र का नाम
  • प्राधिकरण का नाम

Important Dates For MP Super 100 Admit Card 2024

Exam Date07 To 08 July 2024
MP Super 100 Admit Card Release Date29 June 2024 (Released)

Super 100 Exam 2024 में Passing Marks क्‍या है?

सुपर 100 की परीक्षा कुल 150 अंक की होती है, जिसमें 100 नंबर का पेपर होता है , तथा 50 नंबर आपके 10वी के रिजल्ट के आधार पर दिए जाते है। अगर आपके 10वी में 90 प्रतिशत है तो आपको 90 का 50% यानी की 45 नंबर दिए जाएंगे और इसी तरह अगर आपके 10वी में 80% है तो आपको 40 नंबर दिए जाएंगे ।

Steps to download the एमपी सुपर सौ का एडमिट कार्ड

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर, एडमिट कार्ड लिंक 2024 देखें।
  • अब इस लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • अब डिटेल भरे और सबमिट कर दे
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसे दिए गए प्रारूप में डाउनलोड करें।
  • इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
Super 100 Admit Card 2024Click Here
Super-100 2024 Exam Centre ListClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *