Bihar Paramedical Admit Card 2024: बीसीईसीईबी डीसीईसीई बिहार पैरामेडिकल एडमिट कार्ड डाउनलोड

By | 10/11/2024

BCECE Board जल्द करेगा बिहार पैरा मेडिकल 2024 का एडमिट कार्ड जारी, जाने कैसे करना होगा चेक और डाउनलोड – Bihar Paramedical Admit Card 2024?

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी) आने वाले दिनों में पैरामेडिकल डिप्लोमा के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करने वाला है | इसी के चलते जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर पैरामेडिकल के एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे | इस पेज से आप Bihar Paramedical Admit Card 2024 से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है | 

इससे पहले Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board (BCECEB) द्वारा पैरामेडिकल दिलपमे के लिए आवेदन मांगे है | बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इसके लिए आवेदन प्रस्तुत किये जो की अब अपने Admit कार्ड रिलीज़ होने के लिए इन्तजार कर रहे है | जो इस महीने में पूरा हो जायेगा ।

Bihar Paramedical Admit Card 2024

Bihar Paramedical Admit Card 2024

Name of the Boardबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (बीसीईसीईबी)
Name of the ArticleBihar मेडिकल Admit Card 2024
Type of Articleएडमिट कार्ड
Live Status of Bihar Paramedical Admit Card 2024?Not Released Yet….
बिहार पैरामेडिकल एडमिट कार्ड 2024 कब जारी होगा?22nd June, 2024 ( As Per Notification )
Official Websitebceceboard.bihar.gov.in

बीसीईसीईबी डीसीईसीई बिहार पैरामेडिकल एडमिट कार्ड

ऐसे में छात्र जिन्होंने इसके लिए आवेदन किया वे सभी बीसीईसीईबी डीसीईसीई बिहार पैरामेडिकल एडमिट कार्ड का इन्तजार कर रहे है | इन सभी कैंडिडेट्स को हम जानकारी दे दे की वे सभी ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | विभाग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर पैरामेडिकल के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है | अधिक जानकारी के लिए इस पेज को पूरा पढ़े |

BCECEB द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए है | ऐसे में सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करना आवश्यक है | बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा | इसके अलावा आप exam Centre और exam Timings की जानकारी भी अपने एडमिट कार्ड से चेक कर सकते है | 

Bihar Paramedical Date 2024: Important

Official Advertisement12.04.2024
Starting date of Online Registration & Choice filling for Seat Allotment12.04.2024
Issue Of Bihar Polytechnic Admit Card13.06.2024 
Date of ExaminationPE  – 22.06.2024PM / PMM – 23.06.2024

बिहार पैरा मेडिकल 2024 का एडमिट कार्ड जारी: Detail Check on Print

  • Candidate Name
  • Candidate’s Father Name
  • Roll Number
  • Exam Date
  • Exam Timings
  • Exam Centre name
  • Candidate’s Photo & Signature
  • Official Authorities Signature

How to Check & Download Bihar Paramedical Admit Card 2024?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे : bceceboard.bihar.gov.in
  • इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे | 
  • यहां आप Paramedical admit Card की लिंक को ओपन करे | 
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर/ नाम आदि जानकारी दर्ज करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करे | 
  • इस्पे दी हुई सभी जानकारी चेक करे | अगर जानकारी में किसी भी प्रकार की त्रुटि नजर आये तो तुरंत ऑफिशियल अथॉरिटीज से सम्पर्क करे | अन्यथा 
  • इसे सेव करके इसका प्रिंट आउट निकाल ले |
Official WebsiteClick Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *